रांची, जनवरी 7 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एनएच 39 स्थित फनकैसल पार्क के पास अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को सीएचसी रातू पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। मांडर थाना क्षेत्र के नगड़ा निवासी शुभम टोप्पो बाइक से अपने घर जा रहा था रास्ते में ट्रक की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस के सहयोग से उसे अस्पताल पहुंचाया। शुभम के माथे पर चोट लगी है। दुर्घटना के समय बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था। रातू पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...