रांची, जुलाई 8 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बड़काटोली में रविवार की दोपहर जमीन विवाद पर हुई मारपीट के 16 आरोपियों को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल भेजे गए आरोपियों में विश्वकर्मा उरांव, अनिशा कुमारी, गंगी उराइन सभी रातू के बड़काटोली के निवासी हैं। वहीं अलमा खलखो गांव-टांगरबसली, शंकर मुंडा-मुरुआ बुढ़मू, राजेश उरांव-पिस्कानगड़ी, बंधना उरांव-बुढ़मू, विजय उरांव-चान्हो के चोरया, पंची उरांव चान्हो के चामा, मंगरी उराइन-बुढ़मू, सधनी उराइन-चान्हो, मंगरी उराइन और उर्मिला उरांव चान्हो के चोरया, वीणा उराइन और टिंकू उरांव-चान्हो तथा शांति तिर्की शामिल हैं। ज्ञात हो कि रविवार को इन लोगों ने सुनियोजित साजिश के तहत घर का निर्माण करा रही अनु देवी और उसके परिवार पर हमला किया था। इसमें मुखिया पति सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। इ...