रांची, अगस्त 28 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चटकपुर में गुरुवार को गाली देने से रोकने पर दंपति को पड़ोसी ने रॉड से हमला कर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार, प्रियंका सोनी को बगल के सूरज यादव धमकी दी कि तुम लोगों को जल्द निपटारा कर देंगे। प्रियंका ने गाली देने का विरोध किया तो उसने हमला कर दिया। वहीं पत्नी का बचाव करने आए पति राजा सोनी को भी मारपीट कर घायल कर दिया। इस संबंध में पीड़ित दंपति ने रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...