रांची, जून 14 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सिमलिया रिंग रोड स्थित मुंडा मसना चौक पर एक अनियंत्रित कार ने सड़क के किनारे खड़े अज्ञात ट्रक में टक्कर मारने बाद बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक पर पीछे बैठी सिमलिया निवासी 42 वर्षीय पानो देवी की मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक चालक मृतका का दामाद अरुण गोप और बेटी सुषमा देवी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है। घटना शनिवार की सुबह 9:30 बजे की है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने 9:30 बजे से 11 बजे तक रिंग रोड जाम कर दिया। इससे सड़क के दोनों तरफ एक किमी तक वाहनों की कतार लग गई। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग निकला। दुर्घटना के बाद अज्ञात ट्रक भी मौके से भाग निकला। सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर...