रांची, जून 14 -- रातू, प्रतिनिधि। रातू थाना क्षेत्र में चोर अब बेखौफ होकर चोरी कर रहे हैं। 10 दिन के अंदर रातू थाना क्षेत्र में पांच चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। गुरुवार की रात थाना से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित रानी बगान रोड नंबर दो में अंकित कुमार गुप्ता के पिनाक ट्रेडिंग गोदाम से चोरों ने चदरा सीट काटकर नकद 64 हजार रुपये, दो कंप्यूटर, सीसीटीवी का डीवीआर और ब्रास का नल चुरा ले गए। पीड़ित के अनुसार, चोरों के हाथ नकदी समेत लगभग डेढ़ लाख के सामान हाथ लगे हैं। अंकित को घटना की जानकारी गुरुवार को गोदामकर्मियों ने दी। सूचना मिलते ही अंकित गोदाम पहुंचकर देखा कि चदरा की सीट कटी है और चोरों ने कैश काउंटर में रखी नकदी और सामान चुरा लिया। इस संबंध में पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...