रांची, जनवरी 22 -- रातू, प्रतिनिधि। रातू बड़ा तालाब क्षेत्र के लोगों के लिए जीवनदायिनी है। यदि यह तालाब नहीं रहा तो आने वाले समय में रातू के लोग पानी के लिए तरसेंगे। यह बात रांची जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत ने कही। वह गुरुवार को छोटानागपुर युवा शक्ति के तत्वावधान में चल रहे तालाब सफाई अभियान का निरीक्षण करने पहुंची थीं। निरीक्षण के दौरान जिप अध्यक्ष निर्मला भगत ने कहा कि रातू बड़ा तालाब के संरक्षण और सफाई अभियान में जिला परिषद का पूरा सहयोग रहेगा। उन्होंने कहा कि उनके स्तर से जितना संभव हो सकेगा, उतना फंड उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि तालाब की सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य बेहतर तरीके से पूरा हो सके। तालाब को बनाया जाएगा घूमने लायक: छोटानागपुर युवा शक्ति के राहुल दयाल ने बताया कि आने वाले दिनों में रातू बड़ा तालाब ऐसा स्वरूप लेगा कि लोग शाम ...