रांची, जून 15 -- रातू, प्रतिनिधि। प्रखंड के कमड़े ऊपरटोला सरना स्थल में विधायक कोष से बने अखड़ा शेड के सौंदर्यीकरम का रविवार को विधायक नवीन जायसवाल ने उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि झारखंड की परंपरा और संस्कृति तभी बचेगी जब अखड़ा बचेगा। कार्यक्रम का संचालन मुकेश भगत ने किया। मौके पर अमित गोप, पाहन सुखदेव मुंडा, महतो महरू उरांव, पइनभोरा इंदुवा उरांव, वार्ड सदस्य राज बल्लभ उरांव, करण गाड़ी, सोनू तिर्की, सुषमा, सरिता, चांदनी, सुमिता टोप्पो, मनीषा उरांव, मादी कच्छप, सुनील कच्छप, ऋषि तिर्की, अजीत कच्छप और सुरेन्द्र कच्छप आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...