गिरडीह, जनवरी 15 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के जमुआ-चकाई रोड पर नवादा गांव के पास मंगलवार देर रात सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमें अज्ञात वाहन की चपेट में आने से नवादा गांव के 50 वर्षीय बुजुर्ग हीरामन साव गंभीर रूप से घायल हो गये। इस संबंध में बताया कि नवादा गांव निवासी हीरामन साव मंगलवार की देर रात अपने घर लौट रहे थे। इसी क्रम में सुखलजोरिया पुल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वे गंभीर रूप से घायल हो गये। रात भर वह घटनास्थल के पास ही घायलावस्था में तड़पता रहा। बुधवार की सुबह राहगीरों की नजर उस पर पड़ी। जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी ले गए। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे गिरिडीह रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...