नई दिल्ली, जुलाई 15 -- मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की अपने परिवार से बातचीत की अनुमति देने संबंधी याचिका पर जवाब देने के लिए एनआईए ने समय मांगा। पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष जज चंदर जीत सिंह की अदालत ने मामले में अगली सुनवाई 25 जुलाई के लिए सूचीबद्ध की है। इस बीच, अदालत ने राणा की उस याचिका को भी स्वीकार कर लिया, जिसमें उसने तिहाड़ जेल में बेड और गद्दा मुहैया कराने की मांग की थी। जेल प्रशासन ने इसका विरोध करते हुए कहा कि जेल नियमों के अनुसार यह सुविधा केवल 65 वर्ष या उससे अधिक उम्र के कैदियों को मिलती है, जबकि राणा की उम्र 64 साल छह महीने है। राणा की ओर से दलील दी गई कि वह गंभीर चिकित्सकीय समस्याओं से पीड़ित हैं और मानवीय आधार पर उन्हें यह सुविधा मिलनी चाहिए। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद राणा को बेड और गद्दा देने...