गढ़वा, दिसम्बर 28 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राणाडीह स्थित मैदान में आरडी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन युवा समाजसेवी रजनीश रंजन दुबे उर्फ विकास दुबे ने फीता का बैटिंग कर किया। यह टूर्नामेंट आरडी क्रिकेट क्लब के द्वारा मैच आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मैच के संचालक के द्वारा बताया गया कि इस टूर्नामेंट में 16 टीम भाग लेंगी। सभी मैच 10 ओवर का और फाइनल मैच 12 ओवर का होगा। वहीं एंट्री फीस 500 रुपए रखा गया है। विजेता टीम को 51 सौ रुपये और उपविजेता टीम को 21 सौ रुपए और चमचमाती ट्रॉफी दिया जाएगा। वहीं उद्घाटन मैच सोहगाड़ा टीम कैप्टन विवेक कुमार और घुरुआ टीम कैप्टन रितिक राज के नेतृत्व में खेला गया। सोहगाड़ा की टीम ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। टीम ने पहला मैच भी जीत लिया। मौके पर नागेंद्...