देहरादून, दिसम्बर 25 -- देहरादून। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में राठ जनविकास समिति ने अपना 25वां स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया। पत्रिका राठ बयार स्मारिका का विमोचन किया गया। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत वर्चुअल माध्यम से जुड़े जबकि विशिष्ट अतिथि मेजर जर्नल गुलाब सिंह रावत ने विचार रखे। राठ जनविकास समिति के अध्यक्ष मेहरबान सिंह गुसाईं ने बताया कि रजत जयंती वर्ष पर राठ क्षेत्र के 12 मेधावी छात्र-छात्राओं, एक खिलाड़ी सम्मानित किया गया। निर्धन परिवार की चार मेधावी छात्राओं को 5000 रुपए छात्रवृत्ति दी गई। राठ क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तित्वों को समिति द्वारा राठ गौरव सम्मान दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...