इंदौर, जून 11 -- इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी उसकी पत्नी सोनम के अलावा चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस मामले में बुधवार को उस वक्त अचानक एक नया मोड़ आ गया जब हत्या की साजिश रचने वाली सोनम का भाई गोविंद अचानक राजा के घर उसके परिवार से मिलने पहुंच गया। इस दौरान गोविंद ने राजा की मां से मुलाकात करते हुए सोनम के कृत्य के लिए माफी भी मांगी और उनके गले लगकर रोया भी। इसी मुलाकात के बाद गोविंद ने मीडिया से बात करते हुए उन तमाम सवालों के जवाब दिए जो सवाल इन दिनों इस केस को जानने वाले हर किसी शख्स के मन में आ रहे हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान गोविंद ने राज कुशवाहा और सोनम के बीच अफेयर होने की बात से इनकार किया और कहा कि राज तो रक्षाबंधन पर मेरे साथ बैठकर सोनम से राखी बंधवाता था। साथ ही ...