फरीदाबाद, अक्टूबर 3 -- फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर, श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्केट नंबर एक ने शुक्रवार को भरत मिलाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे पूर्व शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें भगवान राम-सीता, लक्ष्मण और भक्त हनुमान रथ में बैठे हुए थे। इनकी झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। राम-लक्ष्मण और माता सीता पर पुष्प वर्षा भी की गई। शोभा यात्रा के एनआईटी स्थित दशहरा मैदान पर पहुंचने पर लोगों ने सियावर राम चंद्र की जय के नारे लगाए और उनके चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लिया। शोभा यात्रा एनआईटी एक स्थित हनुमान मंदिर से शुरू हुई। शोभा यात्रा में राम-सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न रथ में सवार थे। मार्केट से निकलने के दौरान शोभा यात्रा पर लोग फूल बरसा रहे थे और उनके चरण स्पर्श करके आशीर्वाद ले रहे थे। राहगीरों को आवाजाही में परेशानी न...