जहानाबाद, अक्टूबर 11 -- मेहंदिया, एक संवाददाता। मेहंदिया थाना क्षेत्र के राज खसरा गांव के लाल सुधांशु कुमार पिता राघवेंद्र शर्मा ने सीडीएस की परीक्षा में पूरे भारत मे 29 वां रैंक लाकर गांव का नाम रोशन किया है। मालूम हो कि सुधांशु कुमार बीटेक की पढ़ाई पूरी कर अच्छे जॉब की तलाश में था। चंडीगढ़ से रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था। सीडीएस की परीक्षा उतीर्ण करने के बाद सुधांशु का लेफ्टीनेंट बनने का रास्ता साफ हो गया है। उनका दिसंबर से ट्रेनिंग शुरू होगा यह। सुधांशु के दादा स्वर्गीय करीमन शर्मा पेशे से एक शिक्षक थे जबकि उनके पिता राघवेंद्र शर्मा अवकाश प्राप्त सेना के जवान हैं। सुधांशु की इस सफलता के बाद राज खरसा ग्राम में काफी खुशी व्याप्त है। खुशी व्यक्त करने वालों में पूर्व मुखिया मनोज कुमार, भाजपा नेता गिरेन्द्र शर्मा, नीलेश शर्मा, मुकेश कुमार...