श्रावस्ती, अक्टूबर 11 -- श्रावस्ती। राजकुमार हत्याकांड में शुक्रवार को पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नवीन माडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती के बेलहा राघव निवासी राज कुमार दूबे पुत्र निरहा का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। जिसका शव सोमवार रात गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। पिता की तहरीर पर मंगलवार को पुलिस ने सात लोगों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया था। जिसमें से पांच आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। वहीं शुक्रवार को पुलिस ने हत्या में शामिल श्रवण यादव पुत्र ननके यादव निवासी बेलहाराघव के साथ एक किशोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक लाल साहब सिंह,उपनिरीक्षक राममूरत कुशवाहा, मनोज निषाद, मुख्य आरक्षी भूपचन्द आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...