नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- कारोबारी राज कुंद्रा से जुड़े 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी के सामने पति के खिलाफ सरकारी गवाह बनने का सुझाव दिया है। हालांकि, इसे लेकर अभिनेत्री की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है। दरअसल, शेट्टी शूटिंग से जुड़े काम का हवाला देकर विदेश यात्रा की अनुमति मांग रही थीं, जिसका शिकायतकर्ता के वकीलों ने विरोध किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉम्बे हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश श्री चंद्रशेखर और जस्टिस गौतम ए अंखड़ की बेंच सुनवाई कर रही थी। शेट्टी ने उनके खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर को अस्थाई रूप से रद्द करने की मांग की थी। वह काम के सिलसिले में अमेरिका के लॉस एंजिलिस जाने चाहती थीं। उनके वकील निरंजन मुंदारगी और केरल मेहता ने कोर्ट को बताया है कि शेट्टी को यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट ने न्योता दिया...