कोडरमा, जुलाई 10 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धाभाव से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने भाषण, नृत्य, संगीत, सुविचार और श्लोकों की सुंदर प्रस्तुतियां दीं। विद्यालय के प्राचार्य राहुल घोष ने इस अवसर पर कहा कि गुरु पूर्णिमा वह पर्व है जब हम अपने गुरुओं के प्रति श्रद्धा, सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करते हैं। यह केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि हमारे सांस्कृतिक मूल्यों का प्रतीक है। विद्यालय की निदेशक संपा सिंह ने अपने संदेश में कहा, समाज को ऐसे गुरुओं की आवश्यकता है जो शिष्य के विकारों को दूर कर उन्हें योग्य बनाएँ। हमें अपने माता-पिता और गुरुओं का सदैव सम्मान करना चाहिए और उनके मार्गद...