लातेहार, सितम्बर 16 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलनकारी मंच के प्रखंड अध्यक्ष महावीर उरांव की अध्यक्षता में सोमवार को पड़हा राजा भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर प्रखंड के सभी चिह्नित आंदोलनकारियों को ताम्रपत्र और प्रतीक चिह्न देकर राजकीय सम्मान दिया जाए। आंदोलनकारियों ने मांग की हैं कि इसके लिए जिला स्तर पर विशेष समारोह आयोजित हो और उपायुक्त के माध्यम से सम्मान प्रदान किया जाए। मंच अध्यक्ष महावीर उरांव ने कहा कि जिस तरह स्वतंत्रता सेनानियों को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है,उसी प्रकार झारखंड आंदोलन में योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं को भी उचित सम्मान मिलना चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से आंदोलनकारी संतोष कुमार सिन्हा, राजेश उरांव, शकिल जैदी, योगेन्द्र उरांव, महेश...