कोडरमा, नवम्बर 11 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। राज्य स्थापना के 25वें गौरवशाली वर्ष के अवसर पर सोमवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ऋतुराज ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित जन-जागरूकता प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि ये प्रचार वाहन जिले के सभी प्रखंडों और गाँवों में भ्रमण करेंगे तथा झारखंड राज्य की 25 वर्षों की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुँचाएंगे। उन्होंने कहा कि इन प्रचार रथों के माध्यम से युवाओं, महिलाओं, किसानों और समाज के सभी वर्गों को राज्य के समेकित विकास में भागीदारी हेतु प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की यह पहल ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं की जानकारी पह...