लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 22 -- लखीमपुर। बिसवां में आयोजित राज्य स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट में रविवार को खीरी और हरदोई की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। मैच की शुरुआत बेहद संघर्षपूर्ण रही, जहां दोनों टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले हाफ तक 1-1 की बराबरी बनाए रखी। इसके बाद लखीमपुर खीरी की टीम ने शानदार लय पकड़ते हुए लगातार तीन गोल दागे और मुकाबले को 4-1 से अपने नाम कर लिया। तेज पासिंग, मजबूत डिफेंस और सटीक फिनिशिंग के दम पर लखीमपुर खीरी ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा। खीरी हॉकी एसोसिएशन की टीम का यह टूर्नामेंट में पहला मुकाबला था, जिसमें टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए जीत दर्ज की। टीम मैनेजर तृप्ति अवस्थी और कोच राजेश चौधरी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि टीम निरंतर मेहनत के दम पर आगे बढ़ रही है और आने...