कन्नौज, जनवरी 23 -- कन्नौज, संवाददाता। इत्र नगरी ने एक बार फिर अपनी समृद्ध लोकसंस्कृति और प्रतिभाशाली युवाओं के दम पर प्रदेश स्तर पर अपनी सशक्त पहचान स्थापित की है। संस्कृति उत्सव कार्यक्रम के तहत 22 जनवरी को लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में जिले के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का मान बढ़ाया। पारंपरिक लोककला आल्हा गायन विधा में जिले के कृष्णा ठाकुर ने शानदार प्रस्तुति देकर निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया और प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उनकी गायन शैली और लोकपरंपरा की सजीव अभिव्यक्ति को खूब सराहा गया। वहीं समूह नृत्य प्रतियोगिता में केपीएस इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अनुशासित तालमेल, सशक्त भाव-भंगिमा और सांस्कृतिक सौंदर्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया। छात्रा...