भागलपुर, दिसम्बर 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और युवाओं की प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से मधुबनी में दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए भागलपुर की टीम सोमवार को रवाना हो गई है। सोमवार को समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जिले के चयनित 31 युवा कलाकारों और दो दल प्रमुखों को हरी झंडी दिखाकर मधुबनी के लिए रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन, और किलकारी के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक सहित जिला प्रशासन के कई अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने कलाकारों को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। विविध विधाओं में पेश करेंगे अपनी कला इस दल में वे युवा शामिल हैं जिन्होंने जिला स्तरीय...