अमरोहा, सितम्बर 6 -- बदायूं-बिल्सी-बिजनौर राज्य स्तरीय मार्ग पर क्षेत्र के गांव मनोटा व सिहाली जागीर में जलभराव की वजह से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि बरसात के पानी की निकासी न होने की वजह से लंबे समय से समस्या बनी हुई है। लगातार पानी भरने से यहां मार्ग भी जर्जर हो गया है। बराबर से भारी वाहन निकलने पर बाइक व पैदल सवार पानी के छीटों से सराबोर हो जाते हैं। सिहाली जागीर निवासी जिला पंचायत सदस्य अनीसुर्रहमान खान का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मामले की शिकायत की गई थी लेकिन, उन्होंने कोई तवज्जो नहीं दी। अब जिलाधिकारी को पूरे मामले से अवगत कराते हुए समाधान की गुहार लगाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...