मधेपुरा, दिसम्बर 28 -- मधेपुरा। जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चकला और उच्च माध्यमिक विद्यालय, भगवानपुर, साहुगढ़-2 के चार प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2025-26 के लिए किया गया है। यह राज्य स्तरीय प्रदर्शनी 5 एवं 6 जनवरी 2026 को एससीईआरटी में आयोजित की जाएगी। उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकला वर्ग आठ के शिवम कुमार, शिवानंद कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय, भगवानपुर के मुकेश कुमार (कक्षा 10) और प्रियाम कुमारी (कक्षा 10) का चयन हुआ है। बाल वैज्ञानिक आनंद विजय ने बताया कि इन नवाचारपूर्ण परियोजनाओं ने स्वच्छता, सुरक्षा, स्मार्ट सेवाओं और तकनीक आधारित समाधान के क्षेत्रों में अपनी उपयोगिता और प्रभावशीलता सिद्ध की है। गौरतलब है कि जिला स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन दो दिसंबर, 2025 को किया गया था। स्टीम ...