अयोध्या, अक्टूबर 6 -- अयोध्या, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयोजन में राजकीय इंटर कालेज अयोध्या में आयोजित राज्य विद्यालय बालिका योगासन प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल की बालिका खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 28 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी जीत ली। दूसरे स्थान पर 22 अंकों के साथ आजमगढ़ मंडल रहा जबकि 14 अंकों के साथ लखनऊ मंडल तीसरे स्थान पर रहा। समापन अवसर पर उत्तर प्रदेश योग संघ के सचिव यश पाराशर, डॉ. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी बसंत कुमार, आयोजन सचिव और जीआईसी के प्रधानाचार्य ओंकारनाथ ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया। प्रतियोगिता के अंतर्गत आर्टिस्टिक युगल मुकाबले में सहारनपुर की अंशिका भारती और लक्ष्मी की जोड़ी ने स्वर्ण पदक...