देहरादून, अक्टूबर 11 -- सतपुली। राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली में अध्ययनरत छात्रा आकृति का चयन विद्यालयी शिक्षा के अंतर्गत आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता व राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। छात्रा की इस उपलब्धि पर सम्पूर्ण विद्यालय और परिवार में खुशी का माहौल है। राजकीय इंटर कॉलेज में कार्यरत शारीरिक शिक्षक विनय रावत ने इस उपलब्धि का पूरा श्रेय छात्रा की कड़ी मेहनत, खेल के प्रति समर्पण की भावना को दिया है और छात्रा के बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...