गया, सितम्बर 2 -- मगध विश्वविद्यालय के एसएमएस कॉलेज टेकारी की दो प्रतिभावान छात्राओं ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जिले और विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया है। बिहार एड्स कंट्रोल सोसाइटी पटना द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा स्वीटी कुमारी ने प्रथम और अंशु कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। अब दोनों छात्राएं आगामी 30 अक्टूबर को नागालैंड के दीमापुर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों से (सभी 38 जिलों की) कुल 228 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिनमें से केवल छह का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ। शीर्ष दो स्थानों पर मगध विश्वविद्यालय की छात्राओं का चयन गर्व की बात है। राज्य सरकार द्वारा स्वीटी कुमारी को 10 हजार और अ...