नोएडा, सितम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा,कार्यालय संवादाता। राज्य स्तरीय स्कूल चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए जिले के पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इसमें बालक वर्ग में दो और बालिक वर्ग में तीन खिलाड़ी शामिल हैं। मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में नौ खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। प्रभारी खेल अधिकारी डॉ. परवेज अली ने बताया कि 21 से 25 सितंबर तक मुरादाबाद में बालक व बालिका वर्ग में मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया चल रही है। बुधवार को बुलंदशहर के खुर्जा में मंडल स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता संपन्न हुई,जिसमें मलकपुर खेल परिसर ग्रेटर नोएडा के मुक्केबाजों ने भी प्रतिभाग लिया। मंडल स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाले पांच खिलाड़ियों करण, नेहा, प्रिया, ज्योति और राज का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।...