रुडकी, जनवरी 22 -- रुड़की, संवाददाता। जस्टिस डॉ. नागेंद्र सिंह लाइब्रेरी में गुरुवार को स्वर्गीय डॉ. आर्य भूषण गर्ग की 98वीं जयंती के अवसर पर पंचम राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्मृति व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मेयर अनीता देवी और ललित मोहन अग्रवाल रहे। उन्होंने मेरा वोट मेरा अधिकार विषय पर छात्राओं को संबोधित किया। कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने मतदान अधिकार का विवेकपूर्ण उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक विद्यार्थी के जीवन में पुस्तकालय और पुस्तकें सही दिशा देने का कार्य करती हैं, इसलिए नियमित अध्ययन आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...