भभुआ, अगस्त 27 -- पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुई जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स दो दिवसीय प्रतियोगिता में भाग लिया था जिले का मोहित (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट के क्लस्टर लेवल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मोहित प्रियदर्शी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। मोहित जिले के भगवानपुर प्रखंड का निवासी है। पिता बलजीत कुमार ने बताया कि उनका बेटा मोहित वर्तमान में डीएवी पब्लिक स्कूल रतवार में नौवी कक्षा का छात्र है। वह खेल में बचपन से ही रूचि ले रहा है। मोहित प्रियदर्शी डीएवी स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल पर गोल्ड मेंडल जितने पर एथलेटिक्स कोच दिलीप कुमार पटेल, फुटबॉल के वरीय खिलाड़ी सह संयोजक शौकत अली गद्दी, शारीरिक शिक्षक डॉ. तुलसी प्रसाद सिं...