बोकारो, जनवरी 13 -- एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर 4 एफ में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य फादर डा.जोशी वर्गीस ने कहा उदय मेमोरियल बीएड कॉलेज केदला,रांची में झारखंड राज्य कैडेट व जूनियर जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में एमजीएम स्कूल के विद्यार्थियों ने कैडेट वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 स्वर्ण, 7 रजत व 7 कांस्य पदक जीतकर जूनियर वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया। सुरभि कुमारी, अदिति,शशांक शौर्य, राजवीर सिंह, आयुष कुमार, सक्षम सिंह, पीहू उपाध्याय, आस्था पांडेय, स्नेहा कुमारी, अर्पित टोप्पो, पीयूष प्रकाश, ऋतिक वर्मा, प्रिया, अंजली सिंह,प्रियांशु राज, मयंक सोनी, अयान अजहर व सरोज कमल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल जीते। सभी स्वर्ण पदक खिलाड़ी कैडेट व जूनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में भाग लेंग...