लखनऊ, जनवरी 11 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। युवाओं को आधुनिक एवं रोजगारपरक कौशल से सशक्त बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार 12 जनवरी से किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता प्रदेश के सभी 75 जिलों से चयनित 1651 से अधिक प्रतिभागियों की सहभागिता के साथ 20 विभिन्न स्किल्स में आयोजित होगी। व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि योगी सरकार का लक्ष्य प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष, नवाचारी और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है। राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता युवाओं की प्रतिभा को पहचान देने के साथ-साथ उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता इंडिया स्किल्स कंप...