बोकारो, अक्टूबर 11 -- बोकारो, प्रतिनिधि। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं एनसीईआरटी की ओर से रांची के काउंसिल आफ एजुकेशन एंड रिसर्च ट्रेनिंग सेंटर के सभागार में पांच व छह अक्टूबर को आयोजित कला उत्सव के समूह गान प्रतियोगिता में एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल बोकारो की टीम अव्वल रही। सृष्टि रत्न, रोहित कुमार, अर्पिता ठाकुर व ऋषिका कुमारी ने सुर का मधुर तान छेड़ कर पहला स्थान हासिल किया। ये विद्यार्थी दिल्ली में अगले माह होने वाले राष्ट्रस्तरीय कला उत्सव में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रधानाध्यापक फादर डॉ जोशी वर्गीस ने कहा कि जिला स्तरीय कला उत्सव में स्कूल की टीम ने समूह गान, बैंड वादन व नाटक में पहला स्थान हासिल किया था। बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर स्कूल की टीम ने राज्य स्तरीय कला उत्सव के समूह गान, बैंड वादन व नाटक स्पर्द्धा में अप...