चक्रधरपुर, सितम्बर 21 -- चक्रधरपुर। शनिवार को जिला स्कूल मैदान रांची में आयोजित राज्य स्तरीय कर्मचारी संकल्प महासम्मेलन में पश्चिमी सिंहभूम जिले के हजारों शिक्षकों ने भाग लिया। शिक्षक अपनी तीन मांगों को लेकर इस महासम्मेलन में शामिल हुए। एमएसीपी शिक्षकों के लिए सुनिश्चित की जाए। सभी कर्मचारियों की 62 वर्ष की सेवा आयु सीमा प्रदान की जाए तथा राज्य के सभी कर्मचारियों के बच्चों को शिशु शिक्षण भत्ता की सुविधा दी जाए। जिले के 18 प्रखंडों से जिलाध्यक्ष मनोज राउत तथा जिला सचिव हेमनाथ मिश्रा के नेतृत्व में यहां के शिक्षक रांची के लिए रवाना हुए। सभी शिक्षक चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के समीप एकत्रित हुए। इसके बाद कार एवं बस से सभी शिक्षक रांची में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान काफी संख्या में विभिन्न प्रखंडों के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।...