रुद्रपुर, जनवरी 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। अंडर-18 बालक वर्ग की राज्य स्तरीय अनुसूचित जनजाति कबड्डी प्रतियोगिता में ऊधमसिंह नगर की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता 18-20 जनवरी तक देहरादून में आयोजित हुई। जिला क्रीड़ाधिकारी जानकी कार्की ने टीम के शानदार प्रदर्शन पर खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बधाई दी है। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। वही टीम के प्रदर्शन से खिलाड़यों में उत्साह का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...