लोहरदगा, जून 15 -- लोहरदगा, संवाददाता। जामताड़ा में 14-15 जून को आयोजित झारखंड स्टेट सब-जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में लोहरदगा जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिले के 15 खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया। आराधना लकड़ा ने ट्रायथलॉन बी गोल्ड मेडल जीता। नमन उरांव ने ट्रायथलॉन सी में सिल्वर मेडल, कमलेश उरांव ने अंडर-16 बालक लंबी कूद में कांस्य, शिवांगी किस्पोट्टा ने अंडर-16 गर्ल्स जैवलिन थ्रो में कांस्य, बसंत उरांव और कशिश उरांव ने अंडर-14 किड्स जैवलिन में चौथा स्थान हासिल किया। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय लोहरदगा जिला प्रशासन एथलेटिक सेंटर की उत्कृष्ट ट्रेनिंग को दिया, जहां वे नियमित रूप से ट्रेनिंग करते हैं। जिले के अन्य खिलाड़ियों जैसे सुप्रिया कुमारी, जस्मिन कुमारी, और अनु कुमार साहू ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। कोच ...