मुंगेर, नवम्बर 6 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। नगर के मारवाड़ी टोला की मेधावी छात्रा आद्या श्री ने स्टेट लेवल स्केटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो रजत पदक जीतकर पूरे हवेली खड़गपुर का गौरवमान बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता मुजफ्फरपुर स्थित तिरहुत कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन में आयोजित की गई थी। जिसमें पूरे राज्य के बेहतरीन स्केटर्स ने हिस्सा लिया था। 12 से 15 वर्ष आयु वर्ग में आद्या श्री ने अपनी गति और कौशल का परिचय दिया। उन्होंने दो प्रमुख स्पर्धाओं में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतिस्पर्धा में आद्या श्री ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और पहला सिल्वर मेडल अपने नाम किया। लंबी दूरी की इस रेस में भी उन्होंने बेहतरीन तालमेल और दमखम का प्रदर्शन करते हुए आद्या ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जिसमें उन्हें दूसरा सिल्वर मेडल मिला। दोनों इ...