पूर्णिया, जुलाई 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राज्य सरकार द्वारा उच्च जातियों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों ईडब्लूएस के सशक्तिकरण को लेकर विशेष पहल की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को पूर्णिया समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में उच्च जाति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद की अध्यक्षता में एक अहम बैठक किया गया। इसमें पूर्णिया प्रमंडल के विभिन्न जिलों के अधिकारियों, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में उच्च जातियों में आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के उत्थान एवं कल्याण से जुड़ी कार्य योजनाओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक के उपरांत प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री प्रसाद ने बताया कि राज्य सरकार ने उच्च जातियों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोग का ग...