लखनऊ, जून 10 -- लखनऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश तैराकी संघ की देखरेख में राज्य स्तरीय सब जूनियर और जूनियर तैराकी प्रतियोगिता इस माह के अंत में आयोजित की जायेगी। 28 जून से केडी सिंह बाबू स्टेडियम के तरणताल में प्रदेश भर के तैराक अपनी श्रेष्ठता साबित करने उतरेंगे। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 88 स्वर्ण, 88 रजत और 88 कांस्य पदक के लिये तैराक जोरआजमाइश करेंगे। प्रदेश भर से 500 से अधिक खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार यूपी तैराकी टीम गठित की जायेगी। यूपी सब जूनियर तैराकी टीम बहादुरगढ़ (हरियाणा) में 10 से 13 अगस्त तक होने वाली सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी। यूपी जूनियर तैराकी टीम अहमदाबाद में 17 से 20 अगस्त तक होने वाली जूनियर नेशनल चैंपिनशिप में हिस्सा लेगी। यूपी तैराकी संघ के सचिव शिव...