जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय, पटमदा की ओर से शनिवार को टोला टैगिंग अभियान के तहत लोवाडीह गांव में सघन शैक्षणिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। अभियान का नेतृत्व विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार ने किया, जबकि शिक्षक तुलसी महतो और महेश कुमार द्विवेदी भी उनके साथ मौजूद रहे। अभियान के दौरान विद्यालय टीम ने गांव के प्रत्येक विद्यार्थी और उनके अभिभावकों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। अभिभावकों से बच्चों की नियमित विद्यालय उपस्थिति सुनिश्चित करने, घर में पढ़ाई के अनुकूल वातावरण बनाने और शिक्षा से जुड़े मामलों में विद्यालय को सहयोग देने का आग्रह किया गया। इस दौरान प्राचार्य ने आगामी प्री-बोर्ड परीक्षा को विद्यार्थियों के शैक्षणिक मूल्यांकन के लिहाज से महत्वपूर्ण बताते हुए सभी छात्रों की अनिवार्य सहभागिता...