प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 6 -- बेल्हा की शिक्षिका वंदना सिंह को शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर लखनऊ के लोकभवन में आयोजित समारोह में सूबे के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया। वंदना सिंह को उनके नवाचारों के चलते राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया था। विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम के उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही में तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापिका वंदना सिंह मूलरूप से इसी विकास खंड के लालधरपट्टी गांव की रहने वाली हैं। उनकी तैनाती उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही में वर्ष 2014 में हुई थी। उस वक्त विद्यालय में छात्र संख्या महज 49 थी। इसके बाद से उन्होंने विद्यालय के बच्चों को पढ़ाने के लिए अलग-अलग प्रयोग किया, जिससे धीरे-धीरे छात्र संख्या बढ़ने लगी। वर्तमान में इस विद्यालय की छात्र संख्या 160 है। उनक...