प्रयागराज, जुलाई 7 -- काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (केएनपीजी) ज्ञानपुर भदोही को राज्य विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित किया जाएगा। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। 1951 में स्थापित यह कॉलेज प्रदेश का 25वां राज्य विश्वविद्यालय होगा। इसके अलावा 1949 में स्थापित उदय प्रताप स्वशासी कॉलेज वाराणसी को भी राज्य विश्वविद्यालय बनाने पर शासन स्तर पर विचार हो रहा है। काशी नरेश कॉलेज को राज्य विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित करने के लिए जिलाधिकारी भदोही की ओर से 29 जून को शासन को अनुरोध पत्र भेजा गया था। शासन के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी की ओर से छह जुलाई को उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित करते हुए इस संबंध में आख्या मांगी गई थी। उच्च शिक्षा निद...