प्रयागराज, अगस्त 27 -- प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अंतिम वर्ष की टॉपर सूची में छात्राओं का दबदबा बरकरार है। सितंबर के दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित दीक्षांत समारोह से पूर्व जारी सूची में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेता 184 मेधावियों में से 125 या तकरीबन 68 प्रतिशत छात्राएं हैं। 54 मेधावियों को स्वर्ण पदक मिलेंगे, जिनमें 37 छात्राएं और 15 छात्र हैं। स्नातक के दो पाठ्यक्रमों में छात्र-छात्राएं संयुक्त रूप से टॉपर हैं। मेरिट सूची में उन्हीं अभ्यर्थियों को शामिल किया गया हैं जिन्होंने प्रथम प्रयास में बिना किसी अवरोध के परीक्षा पास की है। बैक पेपर या पूरक परीक्षा के आधार पर उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं इसमें शामिल नहीं है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 28 अगस्त तक सूची पर आपत्तियां मांगी है। आपत्तियों के न...