पटना, सितम्बर 18 -- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को बताया कि बिहार में पांच अलग-अलग योजनाओं के निर्माण के लिए 120. 59 करोड़ को मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि दरभंगा में 4.40 किलोमीटर शिवधारा से हरपुर चौक तक सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए 19.27 करोड़ को मंजूरी दी गई है। इसे चालू वित्तीय वर्ष में ही पूरा करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि सीतामढ़ी में 7.440 किलोमीटर लंबी सड़क सिसौला-बसंतपट्टी मार्ग के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य 27.04 करोड़ खर्च किए जाएंगे। वित्त विभाग ने पूर्वी चंपारण में जिला गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज मोतिहारी से फायरिंग रेंज के पीछे होते हुए धनौती नदी के लेफ्ट बैंक पर मजुराहा में बन रहे उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के पहुंच पथ तक पथ निर्माण को मंजूरी प्रदान की है। इस परियोजना पर 29 करोड़ 77 लाख खर्च किए जाएं...