देहरादून, जुलाई 15 -- पर्यटन पर्यटकों की संख्या बढ़ाने की बजाय बने आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम सीएम धामी ने ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर होम-स्टे अनुदान योजना में तेजी के दिए निर्देश देहरादून, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पर्यटन विभाग की 'गेम चेंजर योजनाओं की वर्चुअल समीक्षा की। सीएम धामी ने पर्यटन नीति-2023 के तहत राज्य में हो रहे निजी निवेश, ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों और स्वरोजगार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। राज्य में नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित करने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने पर्यटन नीति लागू होने के बाद हुए कुल निजी निवेश, एमओयू की स्थिति एवं उनकी ग्राउंडिंग, विभिन्न पर्यटन योजनाओं में हुए निवेश का विस्तृत ब्यौरा जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कहा कि पर्यटन के...