मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में शनिवार को स्मार्ट टेक्नोलॉजी फॉर सस्टनेबल डेवलपमेंट इन साइंस एंड इंजीनियिरंग विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आईआईसीएचई छात्र चैप्टर दोआबाद क्षेत्रीय केंद्र एनआईटी जालंधर, आईआईसीएचई प्रशिक्षण संस्थान कोलकाता और एमआईटी के केमिकल लेदर और फार्मेसी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। सेमिनार में पर्यावरण संबंधी चुनौतियों के समाधान पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का उदघाटन जेपी विवि छपरा के कुलपति प्रो. प्रमेंद्र कुमार वाजपेयी ने किया। इस मौके पर एमआईटी के प्राचार्य प्रो मिथिलेश कुमार झा ने कहा कि जल्द ही एमआईटी और सीएलआरआई चेन्नई के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किये जायेंगे। इससे एमआईटी के छात्रों को चमड़ा विज्ञान और प्रौद्योगिकी में अत्याधुनिक अनुसं...