पटना, सितम्बर 14 -- राज्य के 15 जिलों में केले की खेती का विस्तार किया जाएगा। हाजीपुर जैसे परंपरागत क्षेत्र से हटकर नए क्षेत्रों में इसकी खेती कराई जा रही है। इस वित्तीय वर्ष 1813 हेक्टेयर में खेती का लक्ष्य रखा गया है। कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय ने इसकी कार्ययोजना बना ली है। इससे पहले कृषि विभाग ने 3129 हेक्टेयर में केले की बागवानी का लक्ष्य निर्धारित किया था। नए क्षेत्र के किसानों की कम रुचि देखते हुए इसे घटाकर 1813 हेक्टेयर कर दिया गया है। इन जिलों के किसानों को केले की उन्नत किस्म के प्रभेद मालभोग, चिनिया और जी-9 उपलब्ध कराया जाएगा। पौधे के रखरखाव पर सरकार मदद करेगी। इससे केले की उपज बेहतर होगी। किसानों की आय बढ़ेगी। इन प्रभेदों के केलों की मांग राज्य समेत दूसरे प्रदेशों में है। लखीसराय, जहानाबाद व अरवल में 100, भोजपुर व बक्सर में ...