पटना, सितम्बर 23 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में आयुष चिकित्सा की सुविधाओं का विस्तार हुआ है। आगे इसे और सुदृढ़ करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार संकल्पित है। इसी कड़ी में मार्च 2024 में 2901 आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति हुई है। और अधिक पदों पर आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति कार्य कर रही है। मंत्री मंगलवार को राज्य आयुष समिति की ओर से 10वें आयुर्वेद दिवस पर ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। बताया कि आयुष कॉलेजों एवं अस्पतालों में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए (आयुर्वेद -88 पद, यूनानी -15 पद एवं होम्योपैथी -13 पद) बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेजी गई है। कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धति को वैकल्पिक स्वस्थ्य सुविधा के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। यही मूल चिकित्सा पद्धति है। इस...