मेरठ, जून 11 -- मवाना। नगर के एक मोहल्ले में शराबी लोगों से परेशान आकर छात्राओं ने विद्यालय जाना छोड़ दिया था और मामले की शिकायत महिला आयोग की सदस्य से की थी। शिकायत के बाद पीड़ित परिवार से मिलकर महिला आयोग की सदस्य द्वारा पुलिस को कार्रवाई नहीं करने पर चेतावनी दी गई थी। इस मामले में मवाना पुलिस द्वारा मंगलवार को तीन मनचलों को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया है। सोमवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डा. हिमानी अग्रवाल ने उक्त मुहल्ले में पीड़ित महिला से मिलकर उनकी समस्या सुनी थी और आश्वासन दिया था कि बेटी को पढ़ने के लिए भेंजे। पूरी सुरक्षा के साथ राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश उनके साथ कदम से कदम उनके साथ खड़ा है। इस दौरान मुहल्ले की अन्य महिलाओं ने भी शराबी, जुआरियों द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत की थी। डा. हिमानी अग्रवाल ने ...