लखीसराय, जुलाई 12 -- चानन, निज संवाददाता। मननपुर रेलवे परिसर में संग्रामपुर मुखिया दीपक सिंह की अध्यक्षता में राज्य महिला आयोग की सदस्या पिंकी कुशवाहा का नागरिक अभिनंदन सह स्वागत समारोह आहूत किया गया। संचालन पूर्व मुखिया परशुराम यादव ने की। महिला आयोग की सदस्य बनने के बाद पहली बार चानन पहुंची पिंकी कुशवाहा का स्वागत किया गया। उनके स्वागत समारोह में नोनगढ़ मुखिया जुली देवी ने कहा कि एनडीए सरकार में ग्रामीण महिलाओं को सम्मान देकर सरकार ने महिला साक्तिकरण की मिशाल पेश की है। महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़कर काम कर रही है। पिंकी के सदस्य बनने से अब हमें महिलाओं की समस्याओं को रखने में कोई दिक्कत नहीं होंगे। वक्ताओं ने मननपुर, भलूई एवं बंशीपुर में कोरोना काल के पूर्व रूकने वाली ट्रेनों को यथावत कराने की वकालत किए। वक्ताओं की बातों को सूनने के बा...